प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना (Corona) पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्रन मोदी (PM MODI) ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal video) का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जा रही बैठक में दोनों हाथ ऊपर कर आराम फरमाते नज़र आ रहे हैं।
केजरीवाल (Arvind kejriwal) को ऐसे देखकर अब यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें मैंनेरलेस सीएम (#mannerlessCM) बता रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो सबसे पहले बीजेपी दिल्ली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। इसके साथ ही पार्टी ने कैप्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को असभ्य बताया।
Mannerless CM of Delhi! pic.twitter.com/yswnLNI6Ty
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 27, 2022Related News
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर अरविन्द केजरीवाल की आलोचना की है उन्होंने ट्वीट में लिखा की अभद्र व्यवहार से अपने को बदनाम कर रहे है अरविन्द केजरीवाल
Arvind Kejriwal continues to disgrace himself with uncouth mannerism… pic.twitter.com/h5RECiI7vl
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 27, 2022
पिछले साल भी कोरोना को लेकर हुई पीएम के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक को अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal video) ने लाइव कर दिया था जिस पर पीएम मोदी ने कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल ने माफ़ी मांगी।