बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में रेलवे का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित हैं। दरअसल, एक ट्रेन रास्ता भटक गई और समस्तीपुर की जगह विद्यापति नगर पहुंच गई। यह मामला सोनपुर रेल मंडल से जुड़ा है। यह चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी हरकत में आए और लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन लिया। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस को बरौनी से समस्तीपुर जाना था। लेकिन ट्रेन विद्यापतिनगर पहुंच गई। ड्राइवर को जब तक इसकी जानकारी हुई, तब तक ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर पर पहुंच गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी।
रेलवे अधिकारियों के निर्देश के बाद ट्रेन को वापस बछवाड़ा लाया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ड्राइवर को काफी परेशानी का सामना पड़ा। इसके बाद शुक्रवार सुबह 6.15 बजे ट्रेन समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने बछवाड़ा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को निलंबित कर दिया है।