देश भर में घूमते हुए जगह-जगह अपने फैंस को एंटरटेन करने वाले हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर Justin Biber अपने ऑनगोइंग कॉन्सर्ट ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर 2022’ ‘Justice World Tour 2022’ से ब्रेक ले रहे है। हाल ही में सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस को बता रहे हैं कि वह ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ नामक वायरस से बीमार है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिन का आधा चेहरा पैरालाइज़ हो चुका है। जस्टिन न अपनी पलक झपका पा रहे है न ही हँस पा रहे है। जस्टिन को इस तरह से देखकर उनके फैंस का दिल टूट गया है और वो जस्टिन के इंस्टेंट रिकवरी की कामना कर रहे है।
रामसे हंट सिंड्रोम एक वेरिसेला जोस्टर नामक वायरस है और जब यह मस्तिष्क की नस को संक्रमित करता है तब पैरालिसिस हो सकता है। इस घातक बीमारी की वजह से कान और चेहरे के पास रैशेज़ हो जाते हैं। रामसे हंट सिंड्रोम होने पर व्यक्ति की आंखें सुखने लगती हैं, चेहरे और कान में रैशेज़ हो जाते है, कान से सुनाई नहीं देता है और दर्द होता है। चेहरा एक तरफ लटक जाता है, स्वाद में कमी आ जाती है और चक्कर भी आना शुरू हो जाता है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
रामसे हंट सिंड्रोम Ramsay Hunt Syndrome उसी वाइरस से होता है जिस वाइरस से चिकेनपॉक्स होता है इसीलिए यह उन लोगो को जल्दी संक्रमण में लेता है जिसे चिकेनपॉक्स हो चुका हो, जिसकी इम्युनिटी कमज़ोर हो या कोई 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति हो। यह बीमारी एक वाइरस के कारण होती है लेकिन अच्छी बात यह है कि इसकी दवाई आसानी से मिल जाती है।