इन दिनों सिनेमाघरों में ‘The kashmir files’ फिल्म धूम मचा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक लंबी कतारों में सिनेमाघरों के बाहर दिखाई दे रहे है। इस फिल्म का हर शो हाउसफुल जा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर और भाषा सुमब्ली जैसे कईं मशहूर कलाकार शामिल है। इन कलाकारों की शानदार एक्टिंग को देखने और फिल्म की कहानी जानने के लिए फैंस ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर जा रहे है। ऐसे में फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं।
लेकिन दूसरी ओर कई दर्शक ऐसे भी हैं जिन्हें इंतजार है फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का… हम में से कई लोग सोच रहे हैं कि कब यह फिल्म ओटीटी पर आएगी। बता दें डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस Box Office पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में 141.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फिल्म 150 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी यह फिल्म ने दर्शकों को थियेटर जाने को मजबूर कर दिया है। हर तरफ बस इसी फिल्म के चर्चे हो रहे है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार भी कर रहे है। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो अब कुछ ही दिनों में यह इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को जी स्टूडियो (Zee Studio) ने प्रोड्यूस किया है। जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है उन्हें मालूम भी होगा कि इस फिल्म की शुरुआत में Zee5 को फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर बताया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही Zee5 पर स्ट्रीम होगी। सूत्रों की मानें तो मई के महीने में यह फिल्म Zee5 प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार जी नेटवर्क ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के टेलीविजन राइट्स ले लिए है। हालांकि अभी इसके प्रसारण की डेट फाइनल नहीं की गई है लेकिन मई 2022 में यह फिल्म टीवी पर प्रसारित की जा सकती है।