सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad) के फोटोज काफी वायरल हो रहे है। खास बात यह है कि इन फोटोज में अर्सलान गोनी और रितिक की पूर्व पत्नि सुजैन खान (Sussanne Khan) भी साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों कपल एक पार्टी में शामिल हुए थे जहां चारों ने साथ में फोटो क्लिक करवाई। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा चर्चा बटौर रही है।
यह फोटोज गोवा की है जहां चारों एक धमाकेदार पार्टी में शामिल हुए। बता दें इस पार्टी का आयोजन भी चारों ने मिलकर रखा था। जिसकी तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन तस्वीरों में रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) की कमर पर हाथ डाले आए तो वहीं सुजैन (Sussanne Khan) भी बॉयफ्रेंड अर्सलान के गले में हाथ डाले दिखी। चारों तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सुजैन खान ने हाल में ही गोवा में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है। इसको लेकर ही सुजैन ने एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें रितिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) भी शामिल हुए थे। अब खुद सुजैन खान (Sussanne Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंंट से इस पार्टी की एक वीडियो शेयर की है जिसमें कईं फोटोज हैं। इस वीडियो में चारों को एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
इस वीडियो के केप्शन में सुजैन ने लिखा कि, “लाइफ का सबसे प्यारा आशीर्वाद यही होता है कि आप इस पॉजिटिव एनर्जी के साथ घिरे होते हैं। जब आप अपना सपना पूरा करते हैं और ये सब आपका साथ देते हैं। मेरे इस छोटे से विलेज में शामिल होने के लिए सभी का शुक्रिया। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं। चलिए इस लाइफ को और खूबसूरत बनाते हैं।”
मालूम हो कि करीब 9 साल पहले सुजैन खान और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने तलाक ले लिया था। हालांकि उनके तलाक के बाद भी दोनों आज बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं और साथ में समय भी बिताते रहते हैं। तलाक के बाद भी दोनों में दोस्ती का रिश्ता है और समय-समय पर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए मिलते रहते हैं। बता दें सुजैन खान (Sussanne Khan) और रितिक रोशन की शादी साल 2000 में हुई थी। लेकिन करीब 13 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे। जिसको लेकर कहा जाता है कि यह इंडस्ट्री का आज तक का सबसे मंहगा तलाक रहा था।
(Also Read- ‘RRR’ Box Office Collections: राजामौली की ‘RRR’ फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, 13 दिनों बाद भी हाउसफुल)