Shivangi Joshi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली नायरा उर्फ शिवांगी जोशी अब एकता कपूर के शो में लीड रोल में नज़र आ सकती हैं। शिवांगी जोशी ने भले ही कम सीरियल्स में काम किया, लेकिन ‘ये रिश्ता…’ में उनके ‘नायरा’ के किरदार ने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। अब शिवांगी को ऐसे इंसान के साथ काम करने का मौका मिला है जिसके साथ काम करने का सपना हर एक्टर का होता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवांगी एकता कपूर के अपकमिंग शो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ के हिन्दी रिमेक में नज़र आने वाली हैं। शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया है, “शिवांगी एक इंपोर्टेंट रोल प्ले करेंगी. वह शुरुआती एपिसोड में नजर आएंगी और उनका किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। वह राजपरी का डबल रोल प्ले करेंगी। एक हफ्ते में शूटिंग शुरू हो जाएगी। शुरुआती एपिसोड की शूटिंग का प्लान ग्रैंड स्केल पर किया जा रहा है। पहले एपिसोड को एक घंटे के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा।”
एकता के शो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ में शीवांगी के साथ लीड रोल में कई एक्टर्स का नाम सामने आया था। पहले खबर थी कि, मोहसिन खान नज़र आएंगे। इसके बाद कुशाल टंडन का नाम सामने आया लेकिन अब कहा जा रहा है कि, शालीन भनोट ने कुशाल टंडन को रिप्लेस कर दिया है। आपको बता दें कि, फिलहाल शालीन ‘बिग बॉस 16’ में हैं शो से बाहर निकलने के बाद शालीन शो की शूटिंग शुरु करेंगे। बता दें कि, ये शो वीकेंड्स में टेलीकास्ट होगा।
Shivangi Joshi: एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत और उड़ान टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार से की थी। शिवांगी जोशी ने ‘बालिका वधू 2’ में भी नज़र आई थी। शीवांगी को आखिरी बार स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखा गया था।