बचपन में हमने कहानियां तो बहुत सुनी है, फिर अली बाबा 40 चोर कहे या अलादीन। इन कहानियों में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के किस्से सुनने को मिलते था। पीरियड ड्रामा देखने को मिलता था, जहां कुछ चोरों से लड़कर एक बड़ा चोर खुद को हीरो साबित कर देता था। ठीक ऐसी ही एक कहानी अब हमारे सामने 22 जुलाई को बड़े परदे पर नज़र आने वाली है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera Trailer Out Now) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कहानी एक काल्पनिक शहर की है जहां अंग्रेज़ो द्वारा लोगो को प्रताड़ित किया जाता है। कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसे कभी गुलाम नहीं बनना था, लेकिन वो गुलाम बन गया। ऐसे में अब उसे (Shamshera Trailer Out Now) अपने और अपने लोगो के लिए आज़ादी के लिए लड़ाई लड़नी है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ आपको कॉमेडी और रोमांस भी देखने को मिलेगा, जिससे दर्शक बोर नहीं होंगे, साथ ही फिल्म में ज़बरदस्त VFX देखने को भी मिलेंगे जो आपको कई सदियों पीछे ले जायेंगे, लेकिन नज़ारा सुन्दर दिखाएंगे।
फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर। फिल्म में दिलचस्प बात ये रहेगी की इस बार आपको संजू VS संजू देखने को मिलेंगे। यानी फिल्म (Shamshera Trailer Out Now) में रणबीर कपूर हीरो के रूप में तो वही संजय दत्त विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे। शमशेरा में संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह का किरदार निभाएंगे। तो वहीं वाणी कपूर अपनी अदाओं के साथ रणबीर के साथ रोमांस और डांस करती नज़र आएगी।
लम्बे अरसे के बाद रणबीर कपूर बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। तो ज़ाहिर है इनके फैंस इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद फैंस ने इनकी प्रतिभा (Shamshera Trailer Out Now) को सराहा है। वैसे तो रणबीर के फैंस उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का वेट कर रहे थे, लेकिन इस फिल्म का पहले रिलीज़ होना उनके लिए एक ट्रीट साबित होगी।
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित शमशेरा फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
(लेखन- मिताली यादव)
(Also Read-फैंस का इंतजार हुआ खत्म, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में काम करेंगे ये दो कलाकार)