लम्बे अरसे बाद रणबीर कपूर बड़े परदे पर नज़र आने वाले है। हाल ही में रिलीज़ हुआ ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर (Shamshera Movie Poster Release) आने वाले हैं। वहीं अब रणबीर कपूर की आने वाली दूसरी फिल्म शमशेरा का एक पोस्टर लीक हो गया है। जिसमें रणबीर एक नए अंदाज़ में दिख रहे है।
जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर लीक हुआ तो रणबीर के फैंस की ओर से अजब-गजब तरीके से अपना रिएक्शन दे रहे है। उनके खास और अनोखे अंदाज को लोग खुब पसंद (Shamshera Movie Poster Release) कर रहे है। बता दें कि रणबीर कपूर चुनिंदा फिल्मों पर काम करना पसंद करते है और उनका ये एक्सपेरिमेंट काम भी करता है। उनका हर किरदार अपने आप में अब तक ख़ास रहा है। चाहे वो रॉकस्टार में जॉर्डन हो या बर्फी में मर्फी, राजनीती में समर प्रताप सिंह हो या तमाशा में वेद। उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है।
रणबीर कपूर के फैंस लम्बे समय से उनका बड़े परदे पर (Shamshera Movie Poster Release) इंतज़ार कर रहे थे। वहीं इस फिल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद फैंस खुश हो गए है। बता दें कि रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद पीरियड एक्शन फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगे। इस फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में नज़र आएंगे।
बात करें उनकी आखिरी फिल्म की तो रणबीर को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू में देखा गया था। ऐसे में उनका बड़ें परदे पर वापसी करना फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। फिल्म संजू (Sanju) में उन्होंने संजय दत्त का किरदार निभाया था जो कि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म थी। यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी।
अब बात करें इस लीक पोस्टर की तो रणबीर इस पोस्टर में लम्बे बाल और दाढ़ी रखते नज़र आ रहे है। इस पोस्टर पर लिखा है “कर्म से डकैत, धर्म से आज़ाद”। यह फिल्म एक पीरियड एक्शन (Shamshera Movie Poster Release) ड्रामा है। पोस्टर में दिख रहे रणबीर कपूर के किरदार को फैंस हॉलीवुड मूवी “डॉक्टर स्ट्रेंज” के किरदार से जोड़ कर देख रहे है। बता दें फिल्म के रिलीज़ होने में अभी वक़्त है और अभी से ही इस पोस्टर का लीक हो जाना काफी कुछ फिल्म के बारे में वायरल कर सकता है। ऐसे में हो सकता है की YRF रणबीर के किरदार में कुछ बदलाव करे।
(लेखन- मिताली यादव)
(Also Read-तहलका मचाने आ रहा फिल्म ‘नो एंट्री’ का रीमेक, सलमान के साथ ये 10 एक्ट्रेस आएंगी नजर)