RRR Movie Collection: जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर और एसएस राजामौली की तरफ से डायरेक्ट की गई ‘RRR’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एसएस राजामौली की इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को फैंस की तरफ से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 223 करोड़ रुपए की वर्ल्ड वाइड कमाई (RRR Movie Collection) कर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं , फिल्म RRR ने दूसरे दिन शनिवार को भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की RRR ने दूसरे दिन 25 से 28 करोड़ रुपए की कमाई की। वीकेंड के चलते इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया है।
‘आरआरआर’ फिल्म 1920 के दौर की एक कहानी (RRR Movie Review) है। जिसमें उत्तर से छिड़ी आजादी के लिए लड़ी जाने वाली जंग की आग दक्षिण तक पहुंच जाती है। अंग्रेजों के अत्याचार से लड़ने के लिए फिल्म में 2 मतवाले लड़के हैं। जिनके अपने अलग-अलग इरादे हैं। एक बिल्कुल देसी है जो दांवपेंचों से बिल्कुल अनजान है लेकिन अपने दम पर दुनिया को मुट्ठी में करने का इरादा रखता है, जिसका नाम है ‘कोमारम भीम’। वहीं दूसरी और एक मतवाला थोड़ा समझदार है जिसे दुनिया की समझ है। जिसका नाम है ‘अल्लूरी सीताराम राजू’। इस कहानी को राम और भीम की कहानी कहा जा सकता है। इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द पूरी कहानी धुमती है। कहा जा सकता है कि ये दोनों एक रथ के दो पहिए है। इनके अलावा फिल्म में और भी तमाम किरदार हैं। मुख्य किरदार के रूप में इस फिल्म में आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन है।
(Read Also:- RRR Movie Review: राम और भीम के इर्द गिर्द घुमती एस एस राजामौली की RRR, दर्शकों को कितनी पसंद आयी, यहां पढ़े फिल्म के रिव्यू)