देश में कोरोना महामारी के कारण कईं महींनो तक थियेटर बंद कर दिये थे। जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन जैसे ही थियेटर खुलने लगे तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया। इन दिनों गंगुबाई, द कश्मीर फाइल्स, बच्चन पांडे और अटैक जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। इसी कड़ी में 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई ‘आरआरआर’ फिल्म। एस एस राजामौली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (RRR’ Box Office Collections:) पर बंपर कमाई की।
दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी प्रशंसा मिली। इस फिल्म के लिए 13 दिन बाद भी सभी थियेटर में कई शो चल रहे हैं। कुछ ही दिनों में फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इससे पहले ही टीम ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की यह फिल्म 13 दिन बाद भी हाउसफुल जा रही है। फिल्म को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग इसके ओटीटी और टीवी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
खास बात यह है कि फिल्म अभी भी 13वें दिन सभी भाषाओं में 13 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करने में सफल रही है। यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी ग्रैंड रिलीज के दो हफ्ते पूरे करने जा रही है। इस फिल्म ने सभी प्लेटफार्म्स से बॉक्स ऑफिस पर 1000+ करोड़ रुपए की एक बड़ी कमाई है। बता दें कि कोरोना माहामारी के बाद किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की है।
बात करें फिल्म के 13वें दिन की कमाई की तो ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने अपने 13वें दिन में 5.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा तेलुगु राज्यों में फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को आरआआर की टीम ने मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी भी की। इस पार्टी में राम चरण, जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए।