आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। दोनों की शादी के फंक्शन 13 से 17 अप्रैल के बीच होंगे। जब से दोनों की शादी की डेट फिक्स हुई है तब से उनकी शादी की खबरें चर्चाओं में है। मिली खबरों के मुताबिक रणबीर और आलिया 13 से 17 अप्रैल के बीच शादी (Ranbir Alia Marriage) करेंगे। इसी दौरान उनकी शादी के सभी प्रोग्राम्स होंगे।
बता दें कि आलिया करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह अपने गली बॉय को-स्टार रणवीर सिंह के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। इसके लिए एक गाने की शुटिंग के लिए फिल्म निर्माता सही जगह की तलाश कर रहे थे। जिसको लेकर जानकारी मिली है कि करण जौहर और उनकी टीम ने गाने की शूटिंग के लिए स्विट्ज़रलैंड को चुना है। इस गाने की शुटिंग मई व जून महिनें में होगी। चूंकि आलिया की शादी (Ranbir Alia Marriage) तुरंत बाद उन्हें यह गाना शुट करना हैं। इसलिए शादी के बाद वह कुछ दिनों के लिए स्विट्ज़रलैंड चली जाएंगी।
आलिया की शादी के बाद उनकी यह पहली शुटिंग होगी। इस शुटिंग के लिए वह लगभग एक हफ्ते तक बाहर रहेंगी। वहीं रणबीर कपूर भी लव रंजन की फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की शूटिंग में बिजी रहेंगे। लेकिन शादी को लेकर उन्होंने केवल एक सप्ताह के लिए ब्रेक लिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणबीर कपूर भी (Ranbir Alia Marriage) आलिया भट्ट के साथ स्विटजरलैंड जाएंगे। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि कपल हनीमून मनाने के लिए कहीं और जाना पसंद करें।
(Also Read-)