Pathaan: अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ है। टीजर लॉन्च इवेंट में अजय ने शाहरुख की आने वाली फिल्म पठान का समर्थन किया। वहीं इस स्पोर्ट के बदले शाहरुख खान ने अजय को जवाब भी दिया है। किंग खान ने अजय देवगन को अपना साइलेंट स्पोर्ट बताया है। शाहरुख खान ने अजय देवगन के बयान की वीडियो को टैग कर ट्वीट में लिखा, ”अजय सालों से सपोर्ट का पिल्लर रहे हैं मेरे और मेरे परिवार के लिए. वो एक शानदार और खूबसूरत इंसान है। शांत और स्ट्रांग।”
Ajay has been a pillar of support and love to me and my family for years. He is a wonderful actor and beautiful human being. Strong and silent. https://t.co/gbDD1Zc2rm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2023
Pathaan: अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर लॉन्च किया गया जहां मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म सफल हो उन्हें इससे काफी खुशी होती है। उन्होंने कगा, दृश्यम 2 के सुपरहिट होने के बाद मैं कहूंगा कि हमें और तीन-चार सुपरहिट फिल्मों की जरूरत है। कि महामारी के बाद चीजें धीमी हो गई थीं और हमें लोगों के बीच फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में आने की आदत डालने की जरूरत है। मैं चाहता हूं कि हर फिल्म सुपर डुपर हिट हो।”
अजय देवगन ने शाहरुख खान की फिल्म पर बात करते हुए कहा कि, ”जैसे, पठान रिलीज़ हो रही है और एडवांस बुकिंग के बारे में हम जो भी रिपोर्ट पढ़ रहे हैं वह शानदार लग रहा है और मैं इसके बारे में अपने दिल की गहराई से कह रहा हूं और मैं सबसे यही कहता हूं कि हम सबको इस बात से बहुत खुश होना चाहिए।”