Pathaan Advance Booking: बड़े पर्दे पर चार साल बाद कमबैक करने जा रहे किंग खान की अपकमिंग फिल्म के लिए लोगों का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले धुआधार एडवांस बुकिंग चलू हो गई है। फैंस में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए होड़ लगी हुई है नतीजतन टिकट की कीमत भी आसमान पर है।
शाहरुख खान के चाहने वालो की कमी नहीं है। इस बात का अंदाजा ऐसे लग सकता है कि, फिल्म ‘पठान’ टिकट के रेट आसमान तो छू रहे हैं लेकिन फैंस ऊंचे दामों पर भी टिकट लेने से नहीं कतरा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई थी और तब से फिल्म के टिकट हाथों हाथ बिक रहे हैं, इसलिए में टिकट की कीमत भी काफी महंगी कर दी गई है।
रिपोर्ट्स की माने तो गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के टिकट पर लोग 22सौ रुपये से लेकर 24सौ रुपये तक खर्च कर रहे हैं। आसमान छू रही टिकट की कीमत के बावजूद ‘पठान’ के सारे शो फुल बताए जा रहे हैं। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो कई थिएटर्स में फिल्म के टिकट 2 हजार रुपये से ऊपर के दाम पर भी बिक रहे हैं। आपको बता दें कि, SRK की फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं।
Pathaan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में आएगी। इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नज़र आएंगे।