The Kerala Story : अदा शर्मा की ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, 21वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

The Kerala Story Box Office Day 21 : अदा शर्मा की लीड स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।…

the keral story | Sach Bedhadak

The Kerala Story Box Office Day 21 : अदा शर्मा की लीड स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस सुपरहिट मूवी ने दूसरे वीकेंड में धमाकेदार कमाई की है। लेकिन रिलीज के 21वें दिन इस मूवी की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। हालांकि रिलीज के 18वें दिन ही ‘द केरला स्टोरी’ 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई थी। वहीं रिलीज के 21वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ की कुल कमाई का आकड़ा 214.47 करोड़ रुपए पहुंच गया है। आइए जानते है कि ‘द केरला स्टोरी’ ने रिलीज के 21वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

यह खबर भी पढ़ें:-एक्टर गोविंदा ने जयपुर में कबड्डी लीग के लिए किया शूट, शेयर किए अनुभव, बोले-‘शोला और शबनम की कबड्डी यादगार’

image 167 | Sach Bedhadak

21वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ ने कमाए इतने करोड़

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 200 करोड़ में शामिल होने वाली साल 2023 की पठान के बाद दूसरी मूवी बन चुकी है। लेकिन अब फिल्म की कमाई जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। रिलीज के 21वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके साथ ही द करेला स्टोरी का कुल कलेक्शन अब 214.47 करोड़ रुपए हो गया है।

image 168 | Sach Bedhadak

फिल्म की 20 दिनों की कमाई

यदि इस मूवी के बीते 21 दिनों के कमाई की बात करें तो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, 5वे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9.35 करोड़, 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ और 15वें दिन 6.50 करोड़, 16वें दिन 9 करोड़, 17वें दिन 11 करेाड़, 18वें दिन 5.50 करोड़, 19वें दिन 4 करोड़, 20वें दिन 3.5 करोड़, 21वें दिन 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

image 169 | Sach Bedhadak

‘द केरला स्टोरी’ की कहानी
द केरला स्टोरी की कहानी में दावा किया गया है कि केरल में कई महिलाओं को धर्मातरण के लिए मजबूर किया गया था। इसके बाद उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा भर्ती किया गया था। इस मूवी में अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा नर्स फातिमा बा की भूमिका निभाई हैं जो उन महिलाओं में शामिल हैं जो लापता हो गई और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गई थी। इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी ने अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *