बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने (Malaika Arora) ने अपने कार एक्सीडेंट के बाद शनिवार को एक पोस्ट किया। बता दें मलाइका ने एक्सीडेंट को बाद इंस्टाग्राम पर यह पहला पोस्ट शेयर किया है। मलाइका का यह लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने एक्सीडेंट के बारे में बताया.. और मदद करने वालों का शुक्रिया अदा किया।
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Malaika Arora) पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह खिड़की से बाहर देखते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बीते कुछ दिन और मेरे साथ हुई घटनाएं अविश्वसनीय रही हैं, जब मैं इनके बारे में सोचती हूं, तो यह बिल्कुल फिल्म के एक सीन की तरह लगता है, जो कभी हुआ ही न हो, शुक्र है कि एक्सीडेंट के बाद मेरे गार्जियन एंजल, स्टाफ ने मेरी खूब देखभाल की, जिन्होंने हॉस्पिटल तक पहुंचने में मेरी मदद की, उन लोगों को भी शुक्रिया, मेरा परिवार हर वक्त मेरे साथ खड़ा रहा’।
इस बार मलाइका ने अपने फोटो के नीचे काफी लंबा केप्शन दिया है। इस नोट में मलाइका (Malaika Arora) ने आगे लिखा कि, ‘मेरे डॉक्टर्स ने मेरी सुरक्षा सुनिश्चित की और हर कदम पर मेरा ख्याल रखा, उन्होंने मुझे सुरक्षित महसूस करवाया, जो प्यार मुझे मेरे दोस्तों, परिवार, मेरी टीम और मेरी इंस्टा फैमिली से मिला है, वो भी जबरदस्त रहा, ये लम्हे कोई एहसास नहीं हैं बल्कि यह याद दिलाते हैं कि हमें उन जाने-अनजाने लोगों का आभारी होना चाहिए, जो जरूरत के वक्त आप पर खूब प्यार लुटाते हैं, मैं रिकवर कर रही हूं और विश्वास दिलाती हूं कि मैं एक फाइटर हूं और मैं वही मलाइका बनकर लौटूंगी, जिसे आप जानते हैं’।
मालूम हो कि मलाइका 2 अप्रैल की रात एक भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार हुई थी। यह हादसा उस दौरान हुआ जब वह पुणे से वापस घर वापस आ रही थीं। उस वक्त मलाइका पुणे में एक फैशन इवेंट में भाग लेने गई थी।
(Also Read-शादी से पहले IAS Tina Dabi ने डिलीट किया अपना Instagram Account, यह बड़ी वजह आयी सामने…)