Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: इंतजार अब खत्म हुआ वो पल आ गया है जिसकी चर्चा इतने समय से चल रही थी। बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की जानकारी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर मंगलवार को दी थी। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर हाजिर है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर फिल्म पठान के साथ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। इस बात की जानकारी सलमान ने कल ही अपने इंस्टाग्राम पर दे दी थी। सलमान की इस फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि वह एक दम साउथ फिल्म के हीरो की तरह दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का टीजर 1 मिनट 43 सेकेंड का है, साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और साउथ सुपरस्टार वेंकेटश दग्गुबाती की झलक भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में सलमान का अंदाज बिल्कुल अलग नज़र आ रहा है।
सलमान आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में नज़र आए थे। ऐसे में ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रै को रिलीज होने जा रही है।