मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपना 48वां जन्मदिन (Kajol Birthday) मना रही हैं। उनका जन्म 5 अगस्त, 1974 को मुंबई में हुआ था और वे फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सोशल मीडिया पर लगातार काजोल को उनके दोस्त, परिवार और प्रशसंक जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। लेकिन काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन (Ajay devgan) ने उन्हें रात 12:00 बजे खास अंदाज में बर्थडे विश किया। दरअसल, अजय ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया जो काजोल की तस्वीरों से बना हुआ है। इस वीडियो की शुरुआत काजोल के एक फोन कॉल से होती है और इसके बाद उनकी कई सारी तस्वीरें आने लगती हैं। यह वीडियो पोस्ट कर अजय देवगन ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा-‘जब वह फोन करती हैं तो मैं उठाने से कभी नहीं चूकता हूं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल।’
अजय और काजोल की लव स्टोरी (Ajay kajol Love story) भी फिल्मों की तरह ही है। साल 1974 में जन्मीं काजोल ने अपने कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। अजय और काजोल की जोड़ी बालीवुड की सफल जोड़ियों में से एक है। बता दें कि शुरुआत में अजय और काजोल एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन एक ऐसा आया है कि एक-दूसरे की नापसंद, पसंद में बदल गई।
अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले उन्हें काजोल बहुत ही घमंडी लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए और धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। 24 फरवरी, 1999 में दोनों ने शादी की थी। इनकी पहली मुलाकात ‘हलचल’ फिल्म के सेट पर हुई थी। काजोल चुलबुले स्वभाव की थी और सेट पर मस्ती मजाक करना बहुत पसंद है, लेकिन अजय देवगन उसके बिल्कुल उलट शांत स्वभाव के हैं।
काजोल के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो जब उन्होंने कदम रखा तो वह सिर्फ 16 साल की थी। काजोल की डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि काजोल ने अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया था। इसके बाद काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘फना’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है।