आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे (pradeep gawande) 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए है। टीना ढाबी की यह दूसरी शादी ((IAS Tina Dabi Marriage) है। प्रदीप गंवाडे एक मराठी परिवार से है जबकि टीना ढाबी राजस्थानी परिवार से संबंध रखती है। ऐसे में उनकी शादी में दो तरह का तड़का देखा गया। बता दें कि आज यानि 22 अप्रैल को दोनो का वैडिंग रिसेप्शन है। यह 22 गोदाम स्थित एक होटल में होगा। कार्यक्रम शाम 7 बजे रखा गया है। जिसमें ब्यूरोक्रेट्स शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई जिलों से अधिकारी भी आएंगे।
आपको बता दें कि टीना डाबी (Tina Dabi) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पास की है। वह पहली एससी महिला टॉपर थीं। वर्तमान में वह राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। तो वहीं उनके पति वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे वर्तमान में पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, राजस्थान के (IAS Tina Dabi Marriage Reception) निदेशक हैं। दोनों ने बुधवार को जयपुर में एक होटल में शादी की है।
बात करें दोनों बहनों की तो टीना डाबी (Tina Dabi) और उनकी बहन रिया डाबी (Riya Dabi) दोनों ने (IAS Tina Dabi Marriage Reception) दिल्ली के श्री राम कॉलेज से पढ़ाई की है। जिस समय टीना डाबी आईएएस में सलेक्ट हुई थी तब रिया डाबी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। वह भोपाल की रहने वाली है। टीना अपने अलग व डैशिंग अन्दाज़ के लिए मशहूर हैं तो वहीं, रिया अपनी बड़ी बहन के पद चिन्हों पर चलते हुए IAS बनने के कारण चर्चाओं में है। बता दें कि रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 के परीक्षा में 15 वीं रैंक हासिल की थी।
(Also Read-Shilpi Raj MMS Viral Video : लाइव आकर रोते हुए बोलीं, प्लीज इस वीडियो को शेयर ना करें)