Hansika Motwani wedding : हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Hansika Motwani wedding: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपने नामी बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोटा किले में सात फेरे लेंगी। लेकिन हंसिका की शादी से पहले ही प्री-वेडिंग पार्टी, सूफी नाइट पार्टी और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। हंसिका मोटवानी और उनके बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया वेडिंग सेरेमनी के इवेंट्स में फूल स्वैग में नजर आए हैं। यह कपल राजस्थान में वेडिंग के हर मोमेंट को जमकर एन्जॉय करता नजर आ रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-ईद 2023 को रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’, सलमान खान ने पूरी शूटिंग
सूफी नाइट और मेहंदी सेरेमनी के बाद अब इस कपल की प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। प्री-वेडिंग पार्टी की इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में यह दूल्हा-दुल्हन व्हाइट आउटफिट में गजब का लग रहा है। हंसिका मोटवानी ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्री-वेडिंग पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
हंसिका मोटवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें यह कपल अपने दोस्तों संग जमकर पोज देता नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने एक भी डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें हंसिका और सोहेल जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
हंसिका मोटवानी को उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड ने नवंबर में पेरिस के एफिल टॉवर के सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। यह कपल आज जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेगा। जब हंसिका को सोहेल ने एफिल टॉवर के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था तो हंसिका व्हाइट आउटफिट में तो सोहेल ब्लैक आउटफिट में गजब के लग रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें:-शाहरुख खान को बगल में बैठा देखकर चौंक गई ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, हैरानी के मारे फटा का फटा रह गया मुंह, वीडियो वायरल
अगर हंसिका मोटवानी के एक्टिंग कॅरियर की बात करे तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड फिल्मों से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में टीवी शो ‘देश में निकला होगा चांद’ में एक्टिंग किया। इसके बाद वह बच्चों के फेमस शो ‘शाका लाका बूम-बूम’ नजर आईं। वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में लीड किरदार निभाए हैं।