म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाने वाला ग्रैमी अवार्ड्स के लिए सिगंर्स को काफी समय से इंतजार था। लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है। इस आयोजन में देश विदेश के कई मशहूर सिंगर शामिल हुए। इस अवार्ड को म्यूजिक इंडस्ट्री का खास और बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। जिसके लिए हर साल (Grammy Awards 2022) सिंगर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि इस साल इस कार्यक्रम का आयोजन 3 अप्रैल को लॉस वेगस में हुआ।
बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड्स शो का यह 64वां सस्करण था। जिसका आयोजन लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में किया गया। हालांकि पहले इसका आयोजन जनवरी में होने वाला था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे पोस्टपोन करना पड़ा। 64वें ग्रैमी अवॉर्ड को भारत में 4 अप्रैल सुबह 5:30 बजे से लाइव स्ट्रीम कर दिया गया है। जिसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर (Grammy Awards 2022) देख सकते हैं।
आपको बता दें ग्रैमी अवॉर्ड के दौरान संगीत की दुनिया में काम करने वाले कलाकारों को विभिन्न कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इस साल हो रहे इस अवार्ड कार्यक्रम में करीब 28 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। यह अवॉर्ड लिस्ट सामने भी आ चुकी है। इसमें रिकी केज का नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा है। रिकी केज ने एक बार फिर देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। (Grammy Awards 2022) बता दें इंडियन सिंगर रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है। उन्होंने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।
इसके अलावा बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का पुरस्कार ओलिविया रोड्रिगो को दिया गया और सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड लीव द डोर ओपन ने अपने नाम किया है। यह गाना एंडरसन पाक और ब्रूनो मार्स ने कंपोज किया है। वहीं बेस्ट रॉक एल्बम का अवॉर्ड फू फाइटर्स ने जीता। इसके अलावा फू फाइटर्स को बेस्ट रॉक सॉन्ग और बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस का पुरस्कार भी दिया गया।
ग्रैमी अवॉर्ड मिलने के बाद रिकी केज ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। जहां उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा “हमारे एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवार्ड जीता, मेरे साथ खड़े इस लीजेंड की वजह से ग्रैटीट्यूट फील कर रहा हूं @copelandmusic.मेरा दूसरी ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा। मेरे संगीत में सहयोग करने, काम पर रखने या सुनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं आपकी वजह से मौजूद हूं।”
Won the Grammy Award today for our album Divine Tides 🙂 Filled with gratitude and love this living-legend standing with me – @copelandmusic . My 2nd Grammy and Stewart's 6th. Thank you to everyone who ever collaborated, hired, or listened to my music. I exist because of you. pic.twitter.com/Pe4rkOp0ba
— Ricky Kej (@rickykej) April 4, 2022
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिविया रोड्रिगो, सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन, बेस्ट रॉक एल्बम – फू फाइटर्स, बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स, बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स, बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर, बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्बम- लकी डे, बेस्ट रैप सॉन्ग- केन्ये वेस्ट, बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम- फालू, बेस्ट कोरल परफॉर्मेंस- गुस्तावो डुडामेल, ग्रैंटा गेशॉन, ल्यूक मैकंडारफर, बेस्ट क्लासिकल कंटेम्पररी कम्पोजिशन- कैरोलीन शॉ, बेस्ट पॉप सिंगर एल्बम- लव फॉर सेल, बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- ओलिविया रोड्रिगो, बेस्ट डांस/इलेक्ट्रनिक रिकॉर्डिंग- रूफुज डू सोल, बेस्ट म्यूजिक एडुकेटर- स्टीफन कॉक्स, प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- जैक एंटोनोफ, ट्रेडिशनल पॉप एल्बम- लव फॉर सेल।