Gadar 2 First Look: हिन्दी सिनेमा में अगर दमदार एक्टर्स की बात करें तो सनी देओल का नाम पहले आता है। सनी की फिल्म गदर 2 का फैंस को काफी समय से इंतजार था। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक आज जारी हो चुका है। इसके साथ ही डायरेक्टर अनिल शर्मा की ‘गदर 2’ रिलीड डेट का भी एलान किया गया है।
Gadar 2 First Look: 26 जनवरी को मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्रीम प्रोफाइल पर ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। तरण के इस इंस्टा पोस्ट में आप सुपरस्टार सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर आसानी से देख सकते हैं। इस लुक में सनी हाथ में हथौंड़ा लिए वही पुराने सरदार तारा सिंह लग रहे हैं। इस पोस्टर में हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखआ हुआ नज़र आ रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी शानदार है। इस पोस्टर ‘गदर 2’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।
फिल्म के पोस्टर में ‘गदर 2’ की रिलीज डेट भी लिखी गई है। डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि, सनी के अलावा इस फिल्म में अमीषा पटेल भी नज़र आएंगी। मालूम हो कि साल 2001 में गदर-एक प्रेम कथा पार्ट वन रिलीज हुई थी।