कॉमेडी से पूरे देश में छाने वाली भारती सिंह इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। वह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडियन में से एक हैं। भारती ने द कपिल शर्मा शो, कॉमेडी सर्कस जैसे कई कॉमेडी शो किए है। भारती रियलिटी शो भी हॉस्ट करती है। भारती और उनके पति हर्ष दोनों ही कॉमेडियन हैं। हर्ष एक राइटर हैं और स्क्रिप्ट लिखते हैं। इन स्क्रिप्ट्स पर भारती परफॉर्म करती आई हैं।
बात करें सोशल मीडिया की तो भारती इंस्टाग्राम, YouTube व्लॉग, पर लगातार बनी रहती हैं और नियमित रूप से कंटेंट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों भारती प्रेग्नेट हैं और जल्दी मां बनने वाली है। लेकिन इस बीच कईं अफवाहे सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारती मां बन चुकी है और उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। हर्ष लिंबाचिया के साथ-साथ उनके फैंस भी भारती के पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जैसे ही ये अफवाहे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और भारती सिंह के पास बधाई संदेश आने लगे तो भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने रिपोर्ट का खंडन किया और स्पष्ट किया कि अभी वो मां नहीं बनी हैं। बता दें कि अप्रैल माह में वो कभी भी मां बन सकती हैं।
भारती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, “मुझे बधाई देने वाले प्रियजनों के संदेश और कॉल आ रहे हैं। ऐसी खबर है कि मुझे बेटी हुई है। लेकिन यह सच नहीं है। मैं खतरा खतरा के सेट पर हूं। 15-20 मिनट का ब्रेक है, इसलिए मैंने लाइव आने का फैसला किया और मैं अभी भी काम कर रही हूं।
WATCH: Here's what made Pratik Sehajpal show off his sculpted abs on #thekhatrakhatrashow once again @realsehajpal @bharti_lalli @writerharsh @sanasaeed17 @punitjpathak #KhatraKhatraKhatra #etimestv pic.twitter.com/3E2EgjB84A
— ETimes TV (@ETimesTV) March 30, 2022
भारती ने कहा कि मुझे डर लग रहा है। क्योंकि डिलीवरी डेट नजदीक है।” आगे भारती ने चुटकी लेते हुए कहा कि “हर्ष और मैं बच्चे के बारे में बात करते हैं और आश्चर्य करते हैं कि वह किस पर जाएगा। लेकिन एक बात पक्की है कि बच्चा मजाकिया होने वाला है क्योंकि हम दोनों मजाकिया हैं।”
(Also Read-प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे, विक्की को भी नहीं पता ! कंगना रनौत के शो ‘LockUp’ में हुआ खुलासा)