बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर शादी करने जा रहे है। जिसको लेकर फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है। हालांकि दोनों की शादी की तारीख अभी (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s wedding) तय नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है इसी महीने 13 से 17 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध जाएगें।
आपको बता दें कि यह कपल बॉलीवुड का सबसे चहेता कपल है। साथ ही यह बॉलीवुड के टैलेन्टड सेलेब्स में से एक हैं। दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। लोग लगातार शादी की खबरों को लेकर चोकस है। इसी बीच (Alia Ranbir Wedding) आपको बताते हैं दोनों की कुछ दिलचस्प बातें.. आइए जानते हैं दोनों की कौन-कौन सी बातें और हरकतें एक जैसी है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक्टर के अलावा एक अच्छे म्यूज़िशन भी हैं। उन्हें म्यूजिक सुनना बेहद पसंद है। उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार के लिए गिटार बजाना भी सीखा था। वहीं आलिया भी (Alia Bhatt) एक सिंगर हैं। आलिया ने फिल्म ‘हाईवे’ में ‘सोचा सहा’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में ‘मैं तेनू समझावां’, (Alia Ranbir Wedding) ‘उड़ता पंजाब’ में ‘एक कुड़ी’, फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में ‘ए जिंदगी गले लगा ले’ और फिल्म ‘सड़क-2’ में ‘तुम से ही’ गाना गाया हुआ है। आलिया ने ए आर रहमान के म्यूजिक स्कूल से म्यूजिक सीखा हैं। दोनों को बचपन से गाना गाना पसंद है।
आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर को गेम्स खेलना बहुत पसंद है। आलिया को हैंडबॉल खेलना और चारकोल स्केचिंग करना भी बेहद पसंद है। वहीं रणबीर कपूर को मोबाइल पर कैंडी क्रश (Alia Ranbir Wedding) और गेम स्नेक खेलना पसंद है। इसके अलावा रणबीर आउटडोर गेम में फुटबॉल खेलना पसंद करते है।
रणबीर और आलिया को डांस करना बहुत पसंद है। रणबीर नें गाना ‘बदतमीज़ दिल’, ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘घागरा’ समेत गानो में बेहतरीन डांस किया हैं। बात करें आलिया की तो उन्होंने श्यामक डावर की एकेडमी में डांस सीखा है। आलिया ने अपनी फिल्म कलंक के दौरान स्पेशल क्लासिकल कथक डांस की ट्रेनिंग भी ली थी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट् को मिमिक्री करना भी पसंद है और दोनों मिमिक करने में (Alia Ranbir Wedding) एक्सपर्ट भी हैं। रणबीर ने अपनी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में उन्होंने खुद की मिमिक की हैं, वहीं संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में उन्होंने अपने किरदार, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की मिमिक्री की थी। तो वहीं आलिया भी मिमिक्री करने में माहिर हैं।