सनी देओल के ‘जाट’ से भिड़ेंगे अजय देवगन

JAAT: हाल ही में सनी देओल का नाम एक बार फिर चर्चा में है। क्योकि उनकी कुछ ही दिनों में ‘जाट’ रिलीज होने वाली है।…

sunny deol jaat 1737707869 | Sach Bedhadak

JAAT: हाल ही में सनी देओल का नाम एक बार फिर चर्चा में है। क्योकि उनकी कुछ ही दिनों में ‘जाट’ रिलीज होने वाली है। 10 अप्रैल को एक बार फिर ढाई किलो के हाथ की ताकत देखने को मिलेंगी। हालांकि, अप्रैल में और भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी खैर, मई की शुरुआत अजय देवगन की ‘रेड 2’ के साथ हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं पहले ही दिन सनी पाजी को बड़ा झटका लग सकता है।

अजय देवगन और सनी देओल का ये कैसा मुकाबला?

सनी देओल साउथ को अपने ढाई किलो के हाथ की ताकत दिखाने आ रहे हैं। 10 अप्रैल को उनकी धांसू फिल्म आ रही है- JAAT । फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही उन्हें लेकर जो माहौल सेट हुआ है, उसे देखने के बाद सनी पाजी के फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं। ऐसा होना बनता भी है, क्योंकि ‘गदर 2’ के बाद वो अब फिर लौट रहे हैं। यूं तो उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ तक कमा लेगी।

कैसे अजय देवगन बनेंगे खतरा?
अजय देवगन की एक फिल्म आ रही है, ‘रेड 2’। यूं तो फिल्म 1 मई को रिलीज होगी. और दूर-दूर तक इसका सनी देओल की ‘जाट’ से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों की फिल्मों की रिलीज के बीच बड़ा गैप है। कुछ दिनों पहले पिंकविला ने ओपनिंग डे के अनुमानित आंकड़े बताए थे। इसके मुताबिक, रेड 2 पहले ही दिन 13 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म एक सीक्वल है, जिसके पहले पार्ट को भी काफी प्यार मिला था। इस बार रितेश देशमुख विलेन बनकर वापसी कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जितनी फिल्में आ रही हैं, उनमें सबसे बड़ी ओपनिंग RAID 2 की होगी।

JAAT पहले दिन कितना कमाएगी?
इस रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म पहले ही दिन 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। हालांकि, फिल्म को लेकर बने माहौल को देखते हुए उम्मीद है कि यह ज्यादा होगा। लेकिन अगर 10 करोड़ तक की कमाई होती है, तो RAID 2 सनी देओल की JAAT को पीछे छोड़ सकती है। लेकिन इसके लिए अजय देवगन की फिल्म को भी 13 करोड़ का कलेक्शन करना होगा पहले ही दिन।