गौतम अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों को बड़ा निवेश मिल गया है। अडानी की यह तीन कंपनियां ‘अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड यानि एजीईएल, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड यानि एटीएल और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड यानि एईएल’ है। इन तीनों कंपनियों को अबुधाबी की एक बड़ी कंपनी (Adani Group) की ओर से बड़ा निवेश मिला है। अबुधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी इन तीन कंपनियों में निवेश करेगी और निवेश 2 अरब डॉलर की कीमत का किया जाएगा।
अडानी की इन तीन कंपनियों में अबुधाबी की यह कंपनी इतना निवेश करेगी। इसकी डिटेल्स इस प्रकार है। अडानी ग्रीन एनर्जी में 3,850 करोड़ रुपए, अडानी ट्रांसमिशन में 3,850 करोड़ रुपए और अडानी (Adani Group) एंटरप्राइजेज में 7,700 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
बता दें कि इस निवेश के लिए अडानी ग्रुप की तीनों कंपनियों के बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है। इसके बाद सभी जरूरी फोर्मेलिटीज पूरी होने के बाद एक महीने के अंदर लेनदेन पूरा होने की संभावना है। इसको लेकर अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया है कि इस पूंजी का इस्तेमाल संबंधित व्यवसायों के विकास (Adani Group) को आगे बढ़ाने, बैलेंस शीट को और मजबूत करने में किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस पूंजी का इस्तेमाल किया जाएगा।