मुंबई- सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। दोनों इंडेक्स भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 1450 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 15800 के नीचे आकर बंद हुआ है। शेयर बाजार 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए।
हैवीवेट शेयरों में सोमवार को बिकवाली रही है। सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। टॉप लूजर्स में बजाज ट्विंस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी और इंफाेसिस शामिल हैं। इन सबके बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया।
बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक टूटकर खुला था, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया था। दिन में सेंसेक्स 1700 अंक तक टूट गया था। सोमवार को आई गिरावट से एक झटके में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए।
इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था।
बाजार की गिरावट को लेकर मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने कहा कि अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई डेटा सामने आने के बाद बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
इस गिरावट के लिए रुपया कमजोर होना भी मुख्य कारण रहा। सोमवार को पहली बार रुपया 28 पैसे टूटकर 78 के स्तर को पार कर गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 78.20 पर खुला और जल्द ही यह 78.29 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा घरेलू महंगाई का दबाव भी शेयर बाजार पर नजर आ रहा है।