इस पैनी स्टॉक पर लगातार लग रहा अपर सर्किट, 700 रुपए के पार पहुंचा भाव, 1 लाख के बनाए 3 करोड़

शेयर बाजार में हर कोई निवेशक मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहता है, अगर आप भी ऐसे ही शेयर की खोज में है तो आप…

sg 01 | Sach Bedhadak

शेयर बाजार में हर कोई निवेशक मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहता है, अगर आप भी ऐसे ही शेयर की खोज में है तो आप एसजी फिनसर्व लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते है। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एसजी फिनसर्व के शेयर ने सिर्फ तीन साल में एक लाख के निवेश को 3 करोड़ में बदल दिया है। यह कंपनी निवेश बैंकिंग और फंड मैनेजमेंट से जुड़े कारोबार में जुटी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

image 159 | Sach Bedhadak

2 रुपए से चढ़कर 700 रुपए के पार गया यह शेयर
एसजी फिनसर्व लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 25407% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 जुलाई 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2.11 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो वर्तमान में बढ़कर 700 रुपए के पार पहुंच गया है।

25 मई 2023 को यह शेयर 5% तेजी के साथ 714.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। YTD में इस साल एसजी फिनसर्व लिमिटेड में 97.40% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 839.12% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति साल 2020 में एसजी फिनसर्व के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो तीन करोड़ रुपए का मालिक होता।

image 160 | Sach Bedhadak

लगातार लग रहा है अपर सर्किट
एसजी फिनसर्व के शेयरों में लगातार तीन सेशन से 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। इस स्मालकैप कंपनी का मार्केट कैप 2807 करोड़ रुपए है। कंपनी को मार्च तिमाही में 14.05 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। साल 2022 की इस तिमाही में 0.69 करोड़ का घाटा हुआ था। मार्च तिमाही 2023 में कंपनी का राजस्व 27.53 करोड़ रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *