मुंबई: बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतरी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लाभ में रहने से हुई। जिसके चलते शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई है।
बता दें कि शेयर मार्केट (Share market) में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई (BSE) सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444.51 अंक चढ़ा। इसमें 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स 53,868.60 पर था। बात करें एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) की तो इसमें 117.10 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। निफ्टी 0.73 प्रतिशत चढ़कर अब 16,130.55 हो गया है।
आपको बता दें BSE सेंसेक्स में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), सन फार्मा (Sun Pharma), इंफोसिस और डॉ. रेड्डीज के शेयर में लाभ के साथ बढ़ोतरी हुई है। वहीं दूसरी ओर बात करें Share Market में नुकसान पर रहने वाली कंपनियों की तो इनमें पॉवर ग्रिड (Power Grid), टाटा स्टील (TATA Steel), एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) शामिल है। इस सभी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के अंतिम कारोबार में 581.34 अंक या 1.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 53,424.26 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी मंगलवार को 150.30 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,013.45 अंक पर बंद हुआ था।