यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर में सोने-चांदी की कीमत में इजाफे का दौर शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी सोने की कीमत की वजह से 2 साल बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक बार फिर 52 हजार 950 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत में बढ़कर 69 हजार को पार कर गई है। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों के बाद बाजार में खरीदार गायब हो गए। जबकि मुनाफा वसूली के लिए सोना बेचने वाले बुलियन डीलर्स के पास पहुंच गए।
जयपुर सराफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 950 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 69 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
इसलिए महंगा हुआ सोना
रूस के यूक्रेन पर हमले से सुरक्षित निवेश के लिए ग्लोबल मार्केट में सोना महंगा होना।
डॉलर के मुकाबले रुपए में 77 पैसे से ज्यादा की गिरावट।
शेयर बाजारों में गिरावट से सोने में निवेश बढ़ना।
कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकलने से सोने को समर्थन।
बाजार में सोने बेचने वालों की भीड़
बुनियन डीलर और सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया की सोने की कीमतों में आई तेजी अस्थाई है। इस वजह से मौके पर फायदा लेने के लिए लोग अपना पुराना सोना बेचकर मुनाफा वसूली करना चाहते हैं। यही कारण है की घरेलु बाजार में बड़ी संख्या में लोग बढ़ी कीमत पर सोना बेच रहे हैं।
अगस्त 2020 का रिकार्ड तोड़ सकता है सोना
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सोने में अचानक तेजी आई है। यह लड़ाई बढ़ती है, तो सोना अपना अगस्त 2020 का सबसे उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। ऐसे में इस साल सोने के दामों में तेजी का वातावरण बरकरार रहने की उम्मीद है।
जयपुर में हर दिन बिकता है 40 करोड़ से ज्यादा का सोना
बुलियन डीलर्स के मुताबिक जयपुर में एक दिन में 70 से 80 किलो सोना बिक जाता है। जिसकी कीमत 40 करोड़ के आसपास बैठती है। लेकिन कीमतों में मौजूदा तेजी के बाद सोना खरीदने वालों की संख्या में कमी आई है।