पेट्रोल और डीज़ल (Petrol diesel Rate) की कीमतों में आज फिर एक बार बढ़ोतरी हो गयी है। दो दिन लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दाम (Petrol diesel Rate) बढ़ने के बाद फिर तीसरी बार शुक्रवार को दाम बढ़ गए। एक दिन की शांति के बाद आल मार्केटिंग कंपनियों ने ट्रोल डीज़ल के रेट 80 पैसे तक बढ़ा दिए बढ़ते पेट्रोल डीज़ल (Petrol-diesel) के दामों से एक बार फिर आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है।
राजस्थान में पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। ऐसे में राजस्थान में पेट्रोल 109.69 रुपए और डीज़ल 93.17 रुपए लीटर हो गया है। 4 दिन में पेट्रोल 2.63 रुपए तो डीज़ल 2.47 रुपए लीटर महंगा हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ रहे है।
ईंधन की बढ़ती कीमतों से आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है, जानकारों की माने तो तो आमजन की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिलने वाली है, अगले एक महीने तक पेट्रोल डीज़ल के दाम 10 रुपये तक बढ़ने के आसार है
गौरतलब है की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने तक पेट्रोल डीज़ल के दाम स्थिर बने हुए थे। लेकिन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल डीज़ल की कीमते बढ़ना शुरू हो गयी है