Multibagger Stocks : रॉकेट की रफ्तार दौड़ रहा है टाटा ग्रुप का यह शेयर, 20 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति

Multibagger Stocks : यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में सोच-समझकर कर निवेश किया गया धन आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता…

image 2023 03 09T160054.059 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में सोच-समझकर कर निवेश किया गया धन आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक टाटा ग्रुप का शेयर है जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) है। टाटा ग्रुप के इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 1024 रुपए तक पहुंच सकता है इस कंपनी का टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

image 35 | Sach Bedhadak

कई दिग्गज ब्रोकरेज ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों पर दांव लगाने की राय दी है और 1500 रुपए का प्राइस टारगेट तय किया है। वर्तमान में इस शेयर का भाव 1,338 रुपए है, मतलब मौजूदा भाव से यह स्टॉक 7-8 फीसदी का रिटर्न देने की क्षमता रखता है।

image 37 | Sach Bedhadak

1500 रुपए तक जा सकता है इस शेयर का भाव
IIFL सिक्युरिटी में वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि ट्रेंट के शेयर को गिरावट पर खरीदा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस स्टॉक का स्ट्रॉग सपोर्ट 1270 से 1240 रुपए पर है। वर्तमान में यह शेयर 1380 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्टॉक लेवल को तोड़ता है तो 1470 से 1500 रुपये तक का भाव देखने को मिल सकता है।

image 36 | Sach Bedhadak

बीते 20 साल में बनाया करोड़पति

इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 16. 33 फीसदी से ज्यादा का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 सप्ताह के हाई 1571 रुपए हैं और इसी अवधि में 1571 रुपये हैं और इसी अवधि में इसने 983 रुपये का लो बनाया है। बता दें कि साल 20 सालों में 13000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस शेयर में 2014 में बाद जबरदस्त तेजी आई है। अगर 20 साल पहले कोई निवेशक इस शेयर पर 100000 रुपए का दांव खेलता तो आज वह आज 10 करोड़ से ज्यादा का मालिक होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *