520 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, वरना पछताओगे

2023 की शुरुआत से ही शेयर मार्केट में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) का शेयर पिछले एक साल…

image 2023 03 16T164423.919 | Sach Bedhadak

2023 की शुरुआत से ही शेयर मार्केट में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) का शेयर पिछले एक साल से लगभग ही रेंज में कारोबार कर रहा है। पिछले एक साल में यह शेयर 3.87 फीसदी गिरावट के साथ 417 रुपए पर आ गया है। आज टाटा ग्रुप का यह शेयर 1.37 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 417 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले छह महीनों में बीएसई पर यह स्टॉक 2 फीसदी टूटा है। यह स्टॉक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 425 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 2 फीसदी नीचे गिरकर 417 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

image 66 | Sach Bedhadak

जानिए टाटा मोटर्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री

टाटा ग्रुप के इस शेयर में इस साल 3.87 फीसदी की गिरावट आई है। टाटा मोटर्स के स्टॉक 52 वीक में हाई 494.50 रुपये और सबसे लो 366.05 रुपये है। लेकिन इस शेयर ने लॉर्न्ग टर्म में अपने निवेशकों को 26.04 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 मई 2003 में इस शेयर की कीमत 32.79 रुपए थी, इस अवधि के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर अपने निवेशकों को 1,214.21 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर इस अवधि के दौरान इस शेयर पर किसी निवेशक ने एक लाख का निवेश किया होता तो आज वह 13 लाख का मालिक होता।

image 67 | Sach Bedhadak

ब्रोकरेज की सलाह

ब्रोकरेज और एनालिस्ट टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर को लेकर पॉलिटिव हैं। उम्मीद है कि यह शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा। विदेशी ब्रोकरेज भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि 1QFY24F कॉमर्शियल व्हीकल का वॉल्यूम प्रभावित हो सकती है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2QFY24F के बाद से स्थिर हो जाएगी। इसका टारगेट प्राइस 520 रुपये के साथ इस पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *