Multibagger Stocks: 89 पैसे से उछलकर 1125 रुपए पर पहुंचा ये शेयर, 10000 रुपए का निवेश करने वाले बने करोड़पति

Multibagger Stocks: शेयर मार्केट में अपने निवेश पर लॉन्ग टर्म के लिए विश्वास बनाए रखना आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ज्योति रेजिन एंड…

image 2023 03 21T125041.852 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks: शेयर मार्केट में अपने निवेश पर लॉन्ग टर्म के लिए विश्वास बनाए रखना आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins & Adhesives Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को सिर्फ 10000 हजार रुपए के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 15 सालों के दौरान 20000 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : 3 साल में इस कंपनी के शेयरों ने बनाया करोड़पति, निवेशकों के खिले चेहरे

image 89 | Sach Bedhadak

89 पैसे से उछलकर 1,128 रुपए पर पहुंचा भाव

बता दें कि साल 2008 में ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के प्रति शेयर का भाव 0.89 पैसा था। जो 21 मार्च 2023 को बढ़कर 1,125 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर इस अवधि के दौरान किसी निवेशक ने इस कंपनी ने 10000 रुपए का निवेश किया होगा, वो आज करोड़पति बन गया है, ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि वर्ष में कंपनी के स्टॉक 35 फीसदी और शुद्ध लाभ 50 फीसदी का मुनाफा देखने को मिला है।

image 90 | Sach Bedhadak

जानिए इस कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल के दौरान ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins & Adhesives Ltd) के शेयरों में 80.66 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। हालांकि पिछले छह महीनें में कंपनी ने 31.78 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में भी 12.34 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले 20 साल में इस शेयर ने धमाकेदार रिटर्न दिया है।

image 91 | Sach Bedhadak

10000 निवेश पर बनाया करोड़पति

ज्योति रेजिन एंड एडहेसिव्स लिमिटेड (Jyoti Resins & Adhesives Ltd) के शेयरों ने पिछले 15 सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बता दें कि साल 2008 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 89 पैसा थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1,125 रुपए प्रति शेयर पहुंच गई है। अगर इस अवधि के दौरान किसी भी निवेशक ने 10000 रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 1 करोड़ से अधिक का मालिक होता। पिछले 52 वीक में इस शेयर में हाई लेवल स्तर 1818.45 रुपए है और सबसे लो 606.67 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *