Allcargo Logistics का मार्केट कैप बढ़कर 9197 करोड़ पहुंचा, 1 शेयर पर बांट रही है 162 फीसदी का डिविडेंड

Allcargo Logistics : 2023 की शुरूआत से शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ कंपनियों के शेयर ने इस अवधि के…

image 2023 03 08T115000.102 | Sach Bedhadak

Allcargo Logistics : 2023 की शुरूआत से शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ कंपनियों के शेयर ने इस अवधि के दौरान धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस महीने में भी कई कंपनियां ने अपने निवेशकों को डिविडेंट को तोहफा दे चुकी हैं। वहीं कुछ कंपनियां डिविडेंड बांटने की तैयारी में जुटी हैं। इस लिस्ट में एक नाम Allcargo Logistics भी है। कंपनी ने 162.5 प्रतिशत का डिविडेंड देने जा रही है। जिसके लिए कंपनी के डायरेक्टर ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा तय कर दी है। शेयर बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का बिजनेस 180 देशों में फैला हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 1024 रुपए तक पहुंच सकता है इस कंपनी का टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

image 23 | Sach Bedhadak

डिविडेंट रिकॉर्ड डेट तय

Allcargo Logistics ने शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, 6 मार्च 2023 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 3.25 रुपये डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 15 मार्च 2023 तय किया है। वहीं डिविडेंड का भुगतान 16 मार्च 2023 के बाद किया जायेगा। मतलब कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 162.5 फीसदी का डिविडेंड दिया जायेगा।

image 22 | Sach Bedhadak

शेयर मार्केट में मंगलवार को कंपनी के एक शेयर का 0.20 फीसदी गिरावट के साथ 374.15 पर ट्रेड कर रहे है। बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों में 23.86 फीसदी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि साल 2023 निवेशकों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव के गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 495 रुपए और 52 वीक लो 249 रुपए प्रति शेयर है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9197 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *