इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

पॉलीकेम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 277.94% शानदार रिटर्न दिया है। कोराबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को…

Polychem | Sach Bedhadak

पॉलीकेम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 277.94% शानदार रिटर्न दिया है। कोराबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को यह शेयर 5% की तेजी के साथ 1,296.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बुधवार के दिन यह स्टॉक 1234.65 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। इस स्टॉक में पिछले पांच दिनों में 15.34% की तेजी देखने को मिली है। बेहतर मुनाफे के चलते कंपनी ने 200% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। पॉलीकेम लिमटेड ने शेयर मार्केट में जानकारी देते हुए बताया, पिछले फाइनेंशियल ईयर के लिए निदेशक मंडल मीटिंग में 20 रुपये प्रति शेयर यानी 200% डिविडेंड देने को मंजूरी दी है।

यह खबर भी पढ़ें:- टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 52 वीक के हाई पर पहुंचा स्टॉक

image 108 | Sach Bedhadak

शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी
मार्च तिमाही में पॉलीकेम लिमिटेड ने वार्षिक आधार पर शुद्ध कमाई में 15.04% की तेजी और यह 12.85 करोड़ पर पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में दर्ज 0.55 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ में 170.90% की तेजी के साथ 1.49 करोड़ का लाभ हासिल किया है।

image 109 | Sach Bedhadak

जानिए शेयर की प्राइस हिस्ट्री

पॉलीकेम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 121 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान 571 रुपए से चढ़कर 1280 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। YTD में इस साल 45.75% चढ़ चुका है, पिछले पांच साल में यह शेयर 277.51% का रिटर्न दे चुका है। साल 2023 की मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार LIC के पास कंपनी में 11257 शेयर या 2.79% साझेदारी थी।

जानिए कंपनी से जुड़ा कारोबार
बता दें कि पॉलीकेम लिमिटेड की स्थापना 1956 में हुई थी। कंपनी देश में स्टाइरीन, पॉलीस्टाइरीन, विनाइल एसीटेट और पॉलीविनाइल अल्कोहल के उत्पादन का काम करती है। पॉलीकेम ने 1957 में देश में अपना पहला थर्मोप्लास्टिक प्लांट स्थापित किया। कंपनी की परिचालन सुविधाएं मुंबई में स्थित हैं। पॉलिमर डिवीजन में हम स्टाइरीन, डिवाइनिल बेंजीन, ऐक्रेलिक एसिड और एक्रिलेट्स से पॉलिमर और सह-पॉलिमर के निर्माण में या तो निलंबन पोलीमराइज़ेशन रूट या इमल्शन पोलीमराइज़ेशन रूट के माध्यम से विशेषज्ञ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *