Multibagger Stock : 2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने से लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Ltd) के शेयर ने बाजार में तहलका मचा रखा है। लेकिन पिछले 20 दिनों से इस शेयर पर अपर सर्किट लगा हुआ है। कंपनी के शेयरों में आज शनिवार को भी अपर सर्किट लगा था और यह शेयर बीते शुक्रवार को 255 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयर ने तकड़ा रिटर्न दिया है।
इस वजह से बड़े चोकलेट कंपनी के शेयर
पिछले 1 माह से लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड (Lotus Chocolate Company Ltd) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है। क्योंकि इस कंपनी को मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है। हाल ही कुछ दिनों पहले इसकी घोषणा की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी में 26 फीसदी अतिरिक्त साझेदारी खरीदने के लिए खुला ऑफर का ऐलान किया है। यह खुला ऑफर 21 फरवरी 2023 को ओपन होगा और 6 मार्च 2023 को बंद होगा। कंपनी की ओर से खुले ऑफर का फिक्सड कीमत 115.50 रुपए तय किया गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का क्या है योजना ?
Fast-Moving Consumer Goods सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज तेजी से विस्तार करना चाहती है। यह अधिग्रहण उसी प्लान का भाग है। वहीं कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार आने वाले वक्त में प्रमोटर्स से 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद 113 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड अन्य 26 फीसदी के लिए ओपन ऑफर लेकर आएगी।