साल 2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक ने बीते साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर का नाम ISMT है। इस शेयर ने पिछले तीन सालों में 2200 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। खबरों की मानें तो दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस स्मॉल-कैप कंपनी में साझेदारी बढ़ाई है।
इस स्टॉक ने दिया 2200 फीसदी का तकड़ा रिटर्न
आकड़ों की बात करें तो पिछले तीन साल पहले NSE पर आईएसएमटी का शेयर लगभग 2.50 प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 57.20 रूपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 6 महीने पहले यह शेयर लगभग 51.65 रूपए से बढ़कर 57.20 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ा है। इस अवधि के दौरान यह शेयरधारकों को लगभग 10.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 25.30 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। वहीं तीन साल में यह शेयर लगभग 2.50 रूपए से बढ़कर 57.20 प्रति शेयर हो गया है, जो 2200 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिखाता है।
इस दिग्गज निवेशक ने खेला इस कंपनी के शेयर पर दांव
इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी ISMT के शेयरों पर दांव खेला है। खबरों की मानें तो कंपनी ने 1.22 फीसदी से 1.33 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाई है।
दिसंबर 2022 तिमाही के मुताबिक मुकुल अग्रवाल के पास ISMT में 40,01,346 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.33 प्रतिशत है। आकड़ों की मानें तो सितंबर तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पास ISMT के 36,58,506 शेयर थे, जो कंपनी की कुल पूंजी का 1.22 फीसदी था।