राजस्थान में सरस दूध और घी मंहगा होने के बाद मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diseal Rate ) और घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गयी। महंगाई की मार से परेशान आप लोगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरस दूध के बढे दाम वापस लेने के आदेश दिए है। इस आदेश से कहीं ना कहीं राजस्थान के लोगों को राहत मिलेगी
गौरतलब है कि 10 मार्च को जयपुर डेयरी ने सरस दूध और छाछ पर 2 रूपये की बढ़ोतरी कर दी थी. जिसके चलते सरस गोल्ड दूध का एक लीटर पैक 58 रूपये और 6 लीटर का पैक 348 रूपये का हो गया था लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत देते हुए सरस दूध पर बढे दाम वापस लेने के निर्देश दिए है।