7 रुपए से टूटकर 45 पैसे पर आ गया यह पैनी स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, अच्छा होना मुनाफा

एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra Ltd) के शेयरों में 24 अप्रैल 2023 को 12.50% तेजी के साथ 45 पैसे पर पहुंच…

share market 14 | Sach Bedhadak

एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Excel Realty N Infra Ltd) के शेयरों में 24 अप्रैल 2023 को 12.50% तेजी के साथ 45 पैसे पर पहुंच गए है। 24 नवंबर 2017 को यह शेयर 4.34 रुपए पर पहुंच गया था, हालांकि पिछले कुछ सालों में इस शेयर ने जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 0.20 पैसे है। इस कंपनी का मॉर्केट कैप 4443.69 लाख रुपए है। सबसे अच्छी बात यह है कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1300 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो जबरदस्त होगा मुनाफा

image 89 | Sach Bedhadak

पिछले 5 सालों में 77.27 फीसदी तक टूटा कंपनी का शेयर

एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच सालों में 77.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में 40.79% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन यह शेयर 12 सितंबर 2023 को यह शेयर 7.25 रुपए पर पहुंच गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद वापस गिरावट देखने को मिली है।

image 90 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी

एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड वाइस बेस्ट सर्विसेज (Vice Best Services) देती है। साल 2003 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर एक्सेल इंफोवेज लिमिटेड से बदलकर एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड रख लिया है। कंपनी मार्केटिंग, ईमेल फीडबैक, वाइस, नॉलेज मैनेजमेंट, ई-कस्टमर सहित कई सर्विसेज प्रदान करती है।

ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

घरेलू ब्रोकरेज ने एक्सेल रियल्टी एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। क्योंकि इस पैनी स्टॉक का दाम सिर्फ 45 पैसा है और इस कंपनी पर कोई कर्जा भी नहीं है। इसी वजह से आने वाले दिनों में इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। शेयरखान के इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इस शेयर का टारगेट प्राइस 10 रुपए रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *