कुछ ही महीनों पहले बिग बॉस खत्म हुआ है। अब जल्द ही बिग बॉस ओटीटी शुरु होने जा रहा है।
कुछ कंटेस्टेंट कन्फर्म हो चिके हैं तो कुछ बाकी हैं। इस लिस्ट में पहला नाम पूजा गौर का है। पूजा को अपने छोटे पर्दे पर मन की आवाज प्रतिज्ञा में देखा था।
अगला नाम जो शामिल है वो है अंजलि अरोड़ा का। अंजलि अरोड़ा पिछले साल लॉक अप में नजर आई थीं।
इस कड़ी में अगला नाम जिसका शामिल है वो हैं पूनम पांडे। पूनम पांडे भी लॉक-अप में नजर आ चुकी हैं।
सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा के पति राजीव सेन भी इस साल बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाले हैं।
बिग बॉस 2 में नज़र आ चुकी संभावना सेठ अब बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आने वाली हैं।
कहा जा रहा है कि, हाल ही में पिता बने जैद दरबार भी बिग बॉस ओटीटी 2 में नज़र आने वाले हैं।
लॉकअप के विजेता रहे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि, वो भी बिग बॉस में नजर आ सकते हैं।