इस साल कई बड़े सितारों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। अभी तक हम सारा अली खान, डायना पेंटी, ईशा गुप्ता और कई बड़े सितारों को देख चुके हैं।
लेकिन अब सनी लियोनी ने भी अपना जलवा रेड पर बिखेर दिया है। इस साल कान्स में सनी ने ग्रीन कलर का गाउन पहना है। जो कि उन पर खूब जच रहा है।
एक्ट्रेस फिल्म कैडी के लिए कान्स में गई हैं। पहले दिन उन्होंने डिजाइनर मारिया कोखिया की ड्रेस पहनी है।
इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और सेम कलर की हील्स के साथ पूरा किया है।
कैनेडी की बात करें तो फिल्म में सनी लियोनी के साथ लीड रोल में राहुल भट्ट हैं।
आपको बता दें कि, अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी भारत की इकलौती फिल्म है जिसे प्रीमियर के लिए चुना गया है।
अनुराग कश्यप ने ये खुलासा किया था कि, फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम थे।
फिल्म को विक्रम को ध्यान में रखते हुए ही लिखा गया था। लेकिन एक्टर का कोई जवाब न आने पर फिल्म राहुल भट्ट को मिल गई।