हाल ही में सरकार ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करवाने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। इससे पहले इसे लिंक करवाने की डेट 31 मार्च 2023 थी, अब इस डेट को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है।
कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी शेयर की है। हालांकि सरकार का मानना है कि यह काम अनिवार्य नहीं है बल्कि स्वैच्छिक है।
आप घर बैठे भी कुछ आसानी से अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। हालांकि सरकार का कहना है कि ऐसे करने से वोटर आईडी का फर्जीवाड़ा बंद हो जायेगा।
घर बैठे ऐसे वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करें(1) वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसयली वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आप Google पर जाए और www.nvsp.in को सर्च करें।
(2) वेबसाइट ओपन होने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको रजिस्टर एज न्यू यूजर का ऑप्शन मिलेगा।
(3) इसके बाद आप जिसका वोटर आईडी कार्ड अपटेड कर रहे है, उसका मोबाइल नंबर और नाम, पता, अन्य जानकारियां भरें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी ओटीपी आयेगा, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
(4) नया पेज खुलने के बाद सभी जानकारियां भरनी होगी, इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। सभी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमेटिक एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा।
(5) सभी जानकारियां अपटेड होने के बाद आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एकनॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।