एक ओर जहां गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरु ही किया था। वहीं अब राजस्थान में पिछले 4 दिन में 10 MM बारिश हो चुकी है। इससे प्रदेश के तकरीबन 19 जिलों की 60 फीसदी फसल खराब हो चुकी है।
कृषि विभाग के अनुसार राजस्थान की तकरीबन 6 लाख 24 हजार हेक्टेयर फसल अभी तक खराब हो चुकी है। फिलहाल मौसम विभाग ने किसानों को ये हिदायत दी है कि, 26 मार्च तक फसलों की कटाई न करें।
मौसम के बदलते रूप को देखते हुए किसानों के माथें पर चिंता की लकीरें बनी हुई हैं। वहीं 4 दिन की बरसात के वजह से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
राजस्थान में सबसे कम तापमान शेखावाटी के फतेहपुर सीकर में 11.7 दर्ज किया गया। साथ ही सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को प्रदेश का तापमान न्यूनतम 15.5 एवं अधिकतम 29 डिग्री रहा।
प्रदेश के इन जिलों की फसले खराब हो चुकी हैं। जोधपुर, नागौर, बूंदी, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, चितौड़गढ़, दौसा, जालौर, हनुमानगढ़, भरतपुर, जैसलमेर बाड़मेर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा, डूंगरपुर, धौलपुर, चूरू, भीलवाड़ा।
जो फसले खराब हुई हैं वो हैं, गेंहूं, जौ, चना, सरसों, जीरा, इसबगोल और अन्य सब्जियों की फसल प्रदेश में गेंहूं की बुआई 29.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है। जिसमें से 2.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हो चुकी है।
जौ 60, चना 45, इसबगोल 80, जीरा 60 और सब्जियों की 30 फीसदी तक फसल खराब हो चुकी है। आपको बता दें कि, इस साल प्रदेश मेंकुल 109.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बुआई की गई है।
बताते चलें कि, मौसम विभाग ने 23 मार्च से फिर से राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।