राजस्थान के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने दिल्ली और जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस महीने के आखिरी में ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन का रैक जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद 31 मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 11वीं ट्रेन होने वाली है। बता दें कि अश्विनी वैष्णव 19 मार्च को जयपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करने के लिए नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे।
वंदे भारत एक्सप्रेस स्पीडवंदे भारत ट्रेन की औसत स्पीड 110 से 130 किमी प्रति घंटे तक होगी। हालांकि वंदे भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की औसत गति से संचालित हो सकती है, लेकिन ट्रैक अपग्रेड नहीं होने से दिल्ली रूट पर फिलहाल अधिक समय लगेगा।
जानिए कितना रहेगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकटों की कीमत की अभी पुष्टि नहीं हुई है, परन्तु उम्मीद है कि जयपुर से दिल्ली टिकट की कीमत एक तरफ से लगभग 850 रुपये से 1000 रुपये के बीच होगी।
रिपोर्ट की माने तो दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलने की उम्मीद है। वहीं यह भी अनुमान है कि ट्रेन हरियाणा के गुरुग्राम में भी रुकेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर 3 से 4 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन कब और कितने बजे रवाना होगी। इसके टाइमिंग को लेकर कोई ऑफिसियल फाइनल शेड्यूल नहीं बना है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेन का रैक 24 मार्च को जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के बाद इसी महीने के आखिरी में वंदे भारत ट्रेन ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।