एप्पल ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए पीले रंग में लॉन्च कर दिया है। अमेरिका की पॉपुलर मोबाइल कंपनी एप्पल अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश करती रहती है।
IPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल पहले 5 कलर ऑप्शन- लाल, पर्पल, स्टारलाइट, मिडनाइट और ब्लू पेश किए गए थे और अब ये दोनो आईफोन येलो कलर में भी उपलब्ध हैं।
यह आईफोन तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन-128 जीबी, 256जीबी और 512जीबी में उपलब्ध हैं। बता दें कि भारत में 128 जीबी iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 Plusकी शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है।
इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है।
दोनों स्मार्टफोन Apple के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जिसमें 5-कोर जीपीयू और 6-कोर सीपीयू शामिल है।
दोनों आईफोन फोन के रियर पैनल पर 12MP के दो कैमरे हैं और फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। सभी कैमरे 60 एफपीएस पर 4 हजार वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
येलो कलर के आईफोन की बिक्री 14 मार्च से शुरू होगी। हालांकि, यूजर इस आईफोन को 10 मार्च से प्री-बुक भी कर सकते हैं।
यूजर इस आईफोन को बहुत पसंद कर रहे है, भारत में आईफोन की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।