हम में से कई लोग महीने दो महीने में पार्लर जाकर फेशियल करवाते ही हैं। जहां हजारों रुपयोंं का खर्चा होता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें जिससे आप घर बैठे मात्र 50 रुपए में फेशिएल कर सकते हैं।
इस नुस्खे को आजमाने के हर कोई आपसे पूछेगा कि, आपने किस पार्लर से फेशियल करवाया है। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है जिससे आपके चेहरे पर आएगा निखार।
पपीता एक ऐसा फल है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस फल में पपैन नाम का एक तत्व होता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है।
पपीता से फेशियल करने से आपको मुहांसे, झुर्रियां, दाग धब्बे से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही ये आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। आईए जानते हैं कैसे करे पपीता फेशिएल।
क्लींजिंग
सबसे पहले क्लींजिंग करें। इसके लिए एक चम्मच पपीते का गूदा ले लीजिए, इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएंऔर अच्छे से मिक्स करें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
स्क्रबिंग
क्लींजिंग के समय बची गंदगी को आप स्क्रब के द्वारा हटा सकते हैं। इसके लिए क चम्मच पपीते का गूदा लें और चावल का आटा और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे मिलाने के बाद 3 मिनट तक स्क्रब करें।
मसाज
अब आप स्क्रबिंग के बाद मसाद करें। इसके लिए दो चम्मच मैश किया हुआ पपीता लें इसमें 1 चम्मच एलोवेरा और शहद मिलाए। साथ ही नींबू की कुछ बूंद मिलाने के बाद 5 से 10 मिनट तक सरकुलेशन मोशन में मसाज करें।
फेस पैक
अब आता है आखिरी और अहम स्टेप फेस पैक। इसके लिए क कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा ले। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर इस पैक को लगा लें। 20 से 25 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।