दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL सीजन 2023 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इनके अलावा अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बना दिया है। आईपीएल में वॉर्नर का रिकॉर्ड कमाल का है, उन्होंने 162 मैचों में 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए है।
डेविड वॉर्नर अपनी आक्रामक कप्तानी से दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार आईपीएल का चैम्पियन भी बना सकते हैं।
बता दें कि डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2016 का चैंपियन बना चुके हैं।
ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इसी वजह से उनकी जगह वॉर्नर को कप्तानी सौपी गई है।
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को हुए एक कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस एक्सीडेंट में उनकी कार जल गई थी।
एक रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट होने में कम-कम से एक साल का वक्त लग जायेगा।
वहीं अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अक्षर अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बिजी चल रहे है।