हंसिका मोटवानी की शादी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सुहेल के साथ हो गई है।
शादी के जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।
कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी रचाई है।
सिर से लेकर पांव तक साज श्रृंगार में हंसिका की ब्यूटी देखने लायक थी।
शादी के मंडप पर सुहेल ने हंसिका को KISS किया है।
हंसिका की ब्यूटी से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं है।
एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपनी संगाई की तस्वीरें शेयर की थी।
एक्ट्रेस आए-दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर तहलका मचाती रहती है।