देश के लगभग हर घर में रसोई गैस सिलेंडर पहुंच चुका है जिसके चलते नई गैस एजेंसियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

यदि आपके पास भी ठीक-ठाक पैसा है तो आप भी रसोई गैस सिलेंडर वितरण एजेंसी खोल कर मुनाफा कमा सकते हैं।

अभी देश में सिर्फ 3 सरकारी कंपनियां एजेंसी देती हैं। उनकी एजेंसी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन के लिए व्यक्ति का 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही उसे 10,000 रुपए का शुल्क भी चुकाना होता है।

घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर एजेंसी के लिए अलग-अलग आवेदन करना होता है।

आवेदन स्वीकृत होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। वहां चुने गए लोगों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।

वेरिफिकेशन होने के बाद सरकारी कंपनियां गैस एजेंसी अलॉट कर देती है और आप ऑफिस खोल सकते हैं।

एजेंसी अलॉट करने के लिए व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, उपलब्ध जमीन और आवेदक के बैकग्राउंड की जांच होती है।

गैस सिलेंडर अलॉट करने के लिए भी रिजर्वेशन होता है। सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी आरक्षण होता है।

शेष 50 फीसदी में SC, ST, पूर्व सैनिक, सशस्त्र बल, भूतपूर्व खिलाड़ी व अन्य लोगों को आरक्षण दिया जाता है।