Rajasthan Cyber Crime: प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को लेकर भजन लाल सरकार सख्त है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे राज्य में ऑपरेशन व्रज प्रहार 1.0 शुरू किया गया। साइबर क्राइम एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में चल रहे इस ऑपरेशन की शुरुआत में सभी जिलों की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 475 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
शातिर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में अलग-अलग जिला पुलिस ने भी इस ऑपरेशन के तहत बेहतरीन कार्रवाई करते हुए बेस्ट प्रैक्टिस का उदाहरण देते हुए अलग-अलग जगहों पर साइबर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है और कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यहां पर हुई बढ़ी कार्रवाई
- उदयपुर पुलिस ने फर्जी एस्कॉर्ट का धंधा करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर 17 मोबाइल फोन और 19 एटीएम कार्ड बरामद किए.
- इसी तरह डूंगरपुर में भी फर्जी एस्कॉर्ट का धंधा करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इन शातिरों के खिलाफ गुजरात में भी कई मामले दर्ज हैं.
- अजमेर और जोधपुर में भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ.
- अलवर में छापेमारी में कई साइबर ठग गिरफ्तार किए है। शातिरो के तार मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जुड़े थे।
- डीग में भी साइबर ठगी से जुड़े 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से 49 मोबाइल, 35 सिम और 4 लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किये गये।
- दौसा में 24 साइबर ठग गिरफ्तार किया
- जयपुर साउथ में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 13 लड़कियों और सात युवकों को गिरफ्तार किया गया और मौके से 48 कंप्यूटर और उपकरण बरामद किए गए।
- जोधपुर पश्चिम में एक युवक और आठ महिला ठगों को गिरफ्तार कर 26 सिम कार्ड बरामद किए गए।
- राजस्थान पुलिस ने साइबर जालसाजों के बैंक खाते फ्रीज कर 63 करोड़ रुपये की रकम जब्त की थी।
डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस में चिंतन
ऑल इंडिया डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस में देश में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताई गई और इसका समाधान ढूंढने और साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की योजना बनाई गई। इसी योजना के तहत राजस्थान पुलिस ने पूरे प्रदेश में एक साथ ऑपरेशन व्रज प्रहार 1.0 शुरू किया।